जिलाधिकारी के निर्देश डेंगू मलेरिया के सक्रिय सीजन पर जागरूकता !

देहरादून

जिलाधिकारी के निर्देश डेंगू मलेरिया के सक्रिय सीजन पर जागरूकता !

डेंगू मलेरिया के सक्रिय सीजन को देखते हुए इसके उन्मूलन के सभी व्यापक पूर्वोपाय किये जायें’’ यह निर्देश जिलाधिकारी डाॅ0 आशीष कुमार श्रीवास्तव द्वारा वीडियो कन्फे्रंसिंग के माध्यम से कनेक्टेड सभी उप जिलाधिकारियों, नगर निकायों, स्वास्थ्य विभाग और सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को दिये। 
राजपुर रोड कैम्प कार्यालय में आयोेजित वीडियो कान्फे्रसिंग से उन्होंने डेंगू-मलेरिया उन्मूलन हेतु आगामी बुधवार से पूरे सीजन तक प्रत्येक सप्ताह बुधवार और शनिवार,  दो दिन लगातार व्यापक पैमाने पर प्रातः 08ः30 बजे 09ः30 बजे तक अभियान चलाते हुए जलभराव क्षेत्रों में पानी की सुगम निकासी करने, नालियों-नालों की नियमित सफाई करने, चूने का छिड़काव, फाॅगिंग, पानी की टंकी के जल शुद्धीकरण जैसे कार्यों को लगातार करते रहने के निर्देश दिये तथा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पिछले वर्ष सामने आये डेंगू के हाॅट-स्पाॅट क्षेत्रों , टायरों की  दुकानों व वर्कशाॅप, नर्सरी, होटल्स, शासकीय भवनों, वेडिंग प्वांईट्स, कन्स्ट्रक्शन्स साईट्स, गमलों, टूटे-फूटे टायरों-डब्बों, कूलर इत्यादि की चैकिंग करते हुए रूके पानी को हटाने तथा  लोंगों को इसके लिए व्यापक जागरूक करने तथा उसके पश्चात उल्लंघन करने वाले संस्थानों/फर्मों/दुकानों पर सुसंगत कानून के तहत् सख्त वैधानिक कार्यवाही करने  के  अधिकारियों को निर्देश दिये
जिलाधिकारी ने सिंचाई विभाग को निर्देश दिये कि जनपद में स्थित सभी तालाबों में गम्बूजिया मछली छोड़ी जाय ताकि मच्छरों के लार्वा का खात्मा हो सके।
इसी दौरान जिलाधिकारी ने कोरोना महामारी के प्रकोप से बचाव एवं इसकी रोकथाम के सम्बन्ध में सभी अधिकारियों को ब्रिफ करते हुए जरूरी दिशा-निर्देश दिये। उन्होंने उप जिलाधिकारियों को निर्देश दिये कि स्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर कोविड-19 के सर्विलांस, और सैम्पलिंग से जुड़ा विवरण लगातार अपडेट करते रहें।
जिलाधिकारी ने अधीनस्थ अधिकारियों को यह भी निर्देश दिये कि यदि किसी मेडिकल स्टोर अथवा
Report of amit singh negi for idea for news from dehradun (uk) .

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *