जल्द पूरा होगा मसूरी संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य- विधायक जोशी !
जल्द पूरा होगा मसूरी संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य– विधायक जोशी !
स्वास्थ्य सचिव नितेश झा से मिले मसूरी विधायक गणेश जोशी
सचिवालय में मसूरी विधायक गणेश जोशी ने चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितेश झा से मुलाकात कर मसूरी के सिविल अस्पताल के निर्माण कार्य को पूरा करने के लिए पुनरीक्षण धनराशि जारी करने की मांग की। विधायक जोशी ने स्वास्थ्य सचिव एवं स्वास्थ्य महानिदेशक से मसूरी संयुक्त अस्पताल का दौरा करने को भी कहा।
विधायक जोशी ने बताया कि 02 सितम्बर को मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा मसूरी के शहीद स्थल में घोषणा की गई थी कि अगले वर्ष 02 सितम्बर तक मसूरी के निर्माणाधीन संयुक्त चिकित्सालय का कार्य पूर्ण कर लिया जाऐगा। बताया कि सदन मे नियगम-300 के अर्न्तगत पूछे गये सवाल के उत्तर में इस चिकित्सालय के निर्माण के लिए 2.78 करोड़ की धनराशि जारी करने के लिए टी0ए0सी0 कराने की प्रक्रिया का गतिमान होना बताया गया था।
विधायक जोशी ने बताया कि संयुक्त चिकित्सालय में अल्ट्रासाउण्ड मशीन है किन्तु रेडियोलॉजिस्ट ना होने के कारण यह मशीन कोई कार्य नहीं कर पाती और मरीजों को देहरादून के अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। साथ ही अवगत कराया कि ना तो काई डॉक्टर है और ना ही कोई फिजिसियन।
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के सचिव नितेश झा ने विधायक जोशी को आश्वस्त किया है कि 6 माह के अन्दर मसूरी के संयुक्त चिकित्सालय का निर्माण कार्य पूर्ण करा लिया जाऐगा और सप्ताह में चार दिन रेडियोलॉजिस्ट, सप्ताह में दो दिन फिजिसियन एवं एक डॉक्टर की तैनाती पूर्ण समय के लिए की जाऐगी। सीएमआई के प्रबंध निदेशक ने मसूरी के लिए सप्ताह मे दो दिन फिजिसियन भेजे जानी की सहमति दी है।
इस अवसर पर स्वास्थ्य महानिदेशक डा0 अर्चना श्रीवास्तव, सीएमआई के प्रबंध निदेशक डा0 आर0के0 जैन, भाजपा मसूरी मण्डल के महामंत्री दीपक पुण्डीर उपस्थित रहे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /