छावनी परिषद में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी*

छावनी परिषद में सफाई कर्मचारियों को सम्मानित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी*

 

देहरादून 07 अप्रैल: मंगलवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने छावनी परिषद देहरादून में 250 सफाईकर्मियों को पुरुस्कृत किया। विधायक जोशी ने बताया कि कोरोना वारियर्स के तौर पर जंग लड़ने में हमारे पर्यावरण मित्र अग्रिम मोर्चे पर रहते हैं और संकट की इस घड़ी में शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं।
विधायक जोशी ने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए पर्यावरण मित्रों की भूमिका सबसे अहम है। उन्होनें सभी पर्यावरण मित्रों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि सामाजिक दूरी बनाते हुए हमें स्वच्छता को बनाये रखना है। विधायक जोशी ने बताया कि पार्टी प्रमुख जेपी नड्डा द्वारा कोरोना के खिलाफ जंग लड़ने वाले योद्धाओं को सम्मानित किये जाने और उनका मनोबल बढ़ाये जाने की अपील की है।
इसके उपरान्त, विधायक जोशी ने टपकेश्वर महादेव मंदिर के मुख्य पुजारी भरत गिरी जी से मुलाकात कर उन्हें सैनिटाइजर एवं मास्क उपलब्ध कराये। इसके अतिरिक्त, विधायक जोशी ने स्वयं टपकेश्वर मंदिर के मुख्य द्वार एवं अन्य स्थानों को सैनिटाइज करवाया।
इस अवसर पर छावनी परिषद देहरादून की मुख्य अधिशासी अधिकारी तनु जैन, विष्णु गुप्ता, बंसत उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *