चिड़ोवाली मैदान में गणेश जोशी ने भाजयुमो के साथ किया वृक्षारोपण !
चिड़ोवाली मैदान में गणेश जोशी ने भाजयुमो के साथ किया वृक्षारोपण !
हरेला पर्व पखवाड़े के अवसर पर चिड़ोवाली मैदान में वृक्षारोपण किया। भाजयुमो मंडल अध्यक्ष समीर डोभाल ने बताया कि मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत द्वारा अपेक्षित ‘‘एक व्यक्ति-एक पेड़‘‘ का अनुसरण करते हुए यह वृक्षोरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया।
रविवार को चिड़ोवाली मैदान में आयोजित भाजयुमो के इस वृक्षारोपण कार्यक्रम में मसूरी विधायक गणेश जोशी मुख्य अतिथि के रुप में सम्मिलित हुए। विधायक जोशी ने अपने सम्बोधन में कहा कि वृक्ष इस धरा में प्राण वायु देकर जीवन का संचार करते हैं। आज बढ़ते शहरीकरण की सबसे बड़ी मार शहरों के पर्यावरण संतुलन पर पड़ी है। बढ़ती शहरी आबादी के लिए शहरों का नियोजन भी जरुरी है, आधुनिक विकास तथा पर्यावरणीय शुद्वता के बीच तारतम्य बिठाने के लिए जरुरी है कि हर व्यक्ति एक पौधा लगाये, जैसा ही सुबे के मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत भी कह चुके हैं। इसलिए मैं विशेष तौर पर युवाओं से आवहान करना चाहता हॅ कि वह स्वयं भी पेड़ लगाये एवं इस तरह के कार्यक्रमों के माध्यम से अन्य लोगों को भी हरित क्षेत्र विकसित करने के लिए भी प्रेरित करें।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!