ग्रामीण करेंगे इस बार चुनाव बहिष्कार!
सीमांत क्षेत्र कनार और मेतली गांव के ग्रामीणों ने आज जिला मुख्यालय पहुंचकर लोकसभा चुनाव बहिष्कार का ऐलान किया है। ग्रामीणों का कहना है कि आजादी के सात दशक बाद भी उनके गांव में
सड़क नही पहुंची। बीमार और बुजुर्गों को 20 किलोमीटर डोली पर लादकर सड़क तक पहुंचाया जाता है। साथ ही ग्रामीणों ने कहा कि ये क्षेत्र बिजली, शिक्षा और स्वास्थ्य जैसी मूलभूत सुविधाओं से जूझ रहा है और आज भी आदिम युग सा जीवन जीने को मजबूर है। ग्रामीणों का कहना है कि सरकार से लाख फरियाद के बावजूद उनकी मांगे पूरी नही हुई ऐसे में अब उनके पास मतदान बहिष्कार का ही रास्ता शेष बचा है।
Byte: जगत सिंह परिहार, स्थानीय ग्रामीण
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /