खूबसूरती ने बना दिया टी वी स्टार!
खूबसूरती ने बना दिया टी वी स्टार!
बेहद’ खूबसूरत हसीनाओं में शुमार टी0वी0 एक्ट्रेस जेनिफर का नया अवतार जल्द ही दिखने वाला हे/टीवी सीरियल ‘बेहद’ से घर-घर में अपनी पहचान बना चुकीं जेनिफर जल्द ही इस सीरियल नए अवतार के साथ वापसी करेंगी/
बेहद’ ने जेनिफर को इतना लोकप्रिये बना दिया हे और अब वो टीवी की सुपरस्टार बन गई हैं कहते हैं सुपरस्टार बनने के अपने फायदे और नुकसान होते हैं, लेकिन जेनिफर की झोली सिर्फ सिर्फ फायदे में दिखाई दे रही हैं/ मीडिया रिपोर्ट्स की माने जेनिफर ने अपनी फीस बढ़ा दी है पहले वह एक एपिसोड के लिए ७५ से ८० हजार रुपये बतौर फीस लिया करती थीं लेकिन अब शो के मेकर्स ने उनकी लोकप्रियता और परफॉर्मेंस को देखते हुए फीस में भारी भरकम इजाफा कर दिया और मिल भी रहा हे/
दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !