खनिज वाहनों की आवाजाही बनी जनता के लिए मुसीबत- मोर्चा

खनिज वाहनों की आवाजाही बनी जनता के लिए मुसीबत- मोर्चा

#रात भर अवैध खनिज से भरे ट्रैकों ने कर दी नींद हराम | यूजेविएनएल के अधिकांश पुल ध्वस्त होने की कगार पर / #मोर्चा ग्रामीणों का शोषण नहीं होने देगा | विकासनगर- रात- दिन सैकड़ो खनिज वाहनों की आवाजाही के कारण नंबर एक पुल ,नबावगढ़, विकासनगर के ग्रामीणों का दर्द जानने उनके बीच पहुंचे जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी एवं उनके साथियों ने वाहनों की आवाजाही से ध्वस्त हो चुकी सड़कें, जोकि तालाब में तब्दील हो चुकी हैं,का हाल देख कर बड़ा आश्चर्यजनक जाताया| आसपास निवासरत ग्रामीणों ने बताया कि रात भर अवैध खनिज से भरे सैकड़ो ट्रैकों की आवाजाही ने सड़क को गढ्ढों में तब्दील कर दिया है, जिस कारण लोगों का घर से निकलना मुश्किल हो गया है तथा छोटे-छोटे बच्चों को स्कूल भेजना तक जी का जंजाल बन गया है | नंबर एक पुल, जोकि लगभग 15- 20 वर्ष पूर्व टूट गया था, उसको फिर से हल्के वाहनों के लिए बनाया गया था, लेकिन उस पर भी भारी भरकम खनिज से लदे वाहन दौड़ रहे हैं, जिस कारण किसी भी समय ये पुल ध्वस्त हो सकता हैं | नेगी ने जर्जर हो चुके जल विद्युत निगम के पुलों के संबंध में सचिव ऊर्जा श्री आर मीनाक्षी सुंदरम एवं अवैध खनन के संबंध में कमिश्नर गढ़वाल श्री विनय शंकर पांडे से दूरभाष पर वार्ता की, उन्होंने कार्रवाई का भरोसा दिलाया |आबादी के बीचों-बीच वाली सड़क के स्थान पर सेलर वाली सड़क से खनिज वाहनों के परिवहन हेतु मोर्चा ने करवाई के संबंध में जल्द सरकार से वार्ता की बात कही | नेगी ने कहा कि बहुत जल्द ग्रामीणों को इस समस्या से निजात दिलाएंगे | अगर जरूरत पड़ी तो इस खनन के काले कारोबार पर भी हमेशा के लिए रोक लगवाएंगे | मौके पर – विजय राम शर्मा सरदार सिंह चौहान, कुंवर सिंह चौहान, महिपाल सिंह रावत , मोहम्मद असद, मोहम्मद असद, प्रवीण शर्मा पिन्नी, देवी दयाल शर्मा, संजय यादव, मुन्ना राम जोशी, फतेह सिंह राणा, पवन, डी आर जोशी, अशोक थापा, अतर सिंह तोमर, जितेंद्र पुंडीर, कालू भाई, इरशाद, जयपाल, विजेंद्र सिंह, काशीराम, पंछी राम, रोहित, बचन सिंह रावत, आशीष कुमार, रणवीर सिंह चौहान, गोविंद, केवल राम, ओमप्रकाश, बलबीर सिंह, पूजा, नरेंद्र सिंह, मुन्ना सिंह, हरीश चौहान, बिट्टू चौहान, जगत सिंह चौहान ,इकबाल आदि ग्रामीणों मौजूद थे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *