कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*
कोरोना वायरस से बचाव के लिए सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।*
*देहरादून 21 मार्च:* शनिवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने कालीदास रोड़ चैक पर क्षेत्र की जनता को सैनिटाइजर एवं मास्क वितरित किये। विधायक जोशी ने कहा कि सैनिटाइजर का प्रयोग करने से इस वायरस को आगे बढ़ने से रोका जा सकता है। उन्होनें जनता से आहवान किया कि रविवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आग्रह को मानते हुए प्रात 7 बजे से रात्रि 9 बजे तक घर से बाहर न निकले और सायं 5 बजे अपने घरों की खिड़कियों से ताली/घंटी/थाली आदि बजाऐं।
इस अवसर पर पार्षद सत्येन्द्र नाथ, दिनेश चमन, प्रदीप रावत, डा0 बबीता सहौत्रा, भावना आदि उपस्थित रहे।
आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।