केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसलो ने देश को बदला-सी एम।

केंद्र सरकार के ऐतिहासिक फैसलो ने देश को बदला-सी एम।

मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल के एक वर्ष पूरे होने पर स्काईप के जरिए पत्रकारों को संबोधित किया मुख्यमंत्री ने कहा कि मोदी सरकार ने बड़े ऐतिहासिक फैसले लिए है। देश के रक्षा क्षेत्र को मजबूत किया। धारा 370 और 35 ए को खत्म कर नया इतिहास लिखा। तीन तलाक को खत्म करने, नागरिकता संशोधन कानून को मंजूरी दिये जाने। समेत राम मंदिर निर्माण का मार्ग प्रशस्त किये जाने समेत कई ऐतिहासिक निर्णय लिये इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी द्वारा सही समय पर लिए गए सही निर्णय से भारत में कोरोना वायरस से उतना नुकसान नहीं हुआ जैसी कि सम्भावना जताई जा रही थी। लाॅकडाउन से संक्रमण की दर को नियंत्रित किया गया। बेहतर व्यवस्था से कोरोना संक्रमण मामलों में मृत्यु दर भारत में 2.9 प्रतिशत रही जबकि वैश्विक मृत्यु दर इससे कहीं अधिक है। अस्पतालों में पीपीई किट, टैस्टिंग किट, आईसीयू, वेंटिलेटर आदि की पर्याप्त व्यवस्था कर ली गई है।  देश के करीब 9 करोड़ किसानों के खाते में पीएम किसान सम्मान निधि के तहत 2-2 हजार रूपए डाले गए। करीब 3 करोड़ वृद्ध, विधवा, विकलांग जनों को 3 माह की पेंशन एडवांस दी गई। लगभग 40 करोड़ महिला जनधन खाताधारकों के खाते में डीबीटी से पैसा भेजा गया। 2 करोड़ से अधिक श्रमिकों को आर्थिक मदद मुहैया करवाई गई।  बाइट- त्रिवेंद्र सिंह रावत, मुख्यमंत्री

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *