केंद्र की मोदी सरकार के विरुद्ध सीबीआई कार्यलय पर बरसे कांग्रेसी!
उत्तराखण्ड प्रदेंश कांग्रेस कमेटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने पीसीसी अध्यक्ष श्री प्रीतम सिंह के नेतृत्व में केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) निदेशक आलोक वर्मा को केन्द्र सरकार द्वारा असंवैधानिक एवं गैरकानूनी तरीके से जबरन छुट्टी पर भेजे जाने के विरोध में सीबीआई कार्यालय देहरादून में प्रदर्शन किया।
विरोध प्रदर्शन में उपस्थिति कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए श्री प्रीतम सिंह ने कहा कि भाजपा शासन में जिस प्रकार सी0बी0आई0, ई0डी0, सी0वी0सी0, यू0पी0एस0सी0 जैसे संवैधानिक संस्थाओं का अपने हित में दुरूपयोग किया जा रहा है ऐसा पहले कभी नहीं हुआ था। इस प्रकरण से अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर भारतीय न्याय व्यवस्था प्रणाली की बदनामी हो रही है। सभी संवैधानिक संस्थाओं का भाजपा के शासन में लगातार पतन हो रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आधी रात को ढाई बजे जिस प्रकार से केन्द्रीय अन्वेषण व्यूरो के निदेशक श्री आलोक वर्मा को छुट्टी पर भेजा गया उससे स्पष्ट हो गया है कि केन्द्र की भाजपा सरकार किस हद तक तानाशाही एवं निरंकुश रवैया अपनाये हुए है। केन्द्र सरकार के इस फैसले से केन्द्रीय अन्वेषण व्यूरो (सी0बी0आई0) जैसी देश की प्रमुख जांच ऐजेेंसी की साख दाव पर लगी हुई है।
प्रीतम सिंह ने कहा कि देश की जनता इन स्वायत्त संस्थाओं पर भरोसा करती है तथा यह मानकर चलती है कि किसी भी संकट या खतरे की स्थिति में यही संस्थायें उसके संवैधानिक अधिकारों की रक्षा करेंगी, परन्तु ताजा प्रकरण ने देश की जनता के इस भरोसे पर चोट पहंुचाई हैं।
साथ ही सीबीआई शाखा प्रमुख अखिल कौशिक के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति को ज्ञापन प्रेषित किया जिसमें कांग्रेस पार्टी ने मांग की कि केन्द्र सरकार द्वारा आनन-फानन में लिए गए इस फैसले को तुरंत वापस लिया जाए, सीबीआई निदेशक वर्मा को पुर्न स्थापित किया जाए तथा अन्र्तराष्ट्रीय स्तर पर देश की गरिमा को ठेस पहुचाने के लिए प्रधानमंत्री देश की जनता से माफी मांगे।
इस के साथ कांग्रेस पदाधिकारी सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /