कृषि मंडी स्थानांतरण की कवायद तेज
ऋषिकेश। कृषि उत्पादन मंडी को शहर से बाहर स्थानांतरित करने की कवायद तेज हो गई है। वहीं, कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने कहा कि शहर में ट्रैफिक जाम की समस्या को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। तीर्थनगरी ऋषिकेश के शहर के बीच मे कृषि मंडी होने की वजह से लोगों को जाम की समस्या से रोज जूझना पड़ता है। कृषि मंडी के गोदाम गलियों में होने की वजह से यहां आने वाले ट्रक काफी देर तक गलियों में खड़े रहते हैं, जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है। वहीं, मंडी सभापति विनोद कुकरेती का कहना है कि मंडी को शिफ्ट करने के लिए कृषि मंत्री से सुबोध उनियाल से पत्राचार कर मांग की है। उन्होंने मंडी को शिफ्ट करने की हामी भी भर दी है। उन्होंने कहा कि अब जल्द ही मंडी और अनाज के गोदामों को शहर से बाहर स्थानांतरित कर दिया जाएगा। कृषि मंत्री सुबोध उनियाल ने बताया जब यह कृषि मंडी बनी थी, तब जनसंख्या बहुत कम थी. लेकिन वर्तमान में जनसख्या बढ़ने से मंडी को शिफ्ट करना बहुत जरूरी है। उन्होंने कहा कि भूमि का चिन्हींकरण किया जा रहा है. भूमि मिलते ही मंडी को शिफ्ट कर दिया जाएगा।