कारगिल शहीद राजेश गुरुंग को पुष्पाजंलि अर्पित करते -गणेश जोशी!

कारगिल शहीद राजेश गुरुंग को पुष्पाजंलि अर्पित करते -गणेश जोशी!


कारगिल विजय दिवस ‘शौर्य दिवस‘‘ के अवसर पर मसूरी विधायक गणेश जोशी ने चांदमारी में कारगिल शहीद राईफलमैन राजेश गुरुंग को श्रद्धासुमन अर्पित किये। उन्होनें शहीद गुरुंग की माता श्रीमती बसंती देवी एवं पिता श्री श्याम सिंह गुरुंग को एक महान मॉ-बाप का दर्जा देते हुए कहा कि अपने बेटे को एकमात्र उन्होनें ही नहीं बल्कि पूरे देश ने खोया है/
कारगिल शहीद राजेश गुरुंग को पुष्पाजंलि अर्पित करते -गणेश जोशी!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

इससे पहले देहरादून के गांधी पार्क में आयोजित कारगिल विजय दिवस ‘शौर्य दिवस‘‘ के अवसर पर मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत, राज्यमंत्री डा0 धन सिंह रावत, मसूरी विधायक गणेश जोशी एवं राजपुर विधायक खजान दास ने शहीदों को श्रद्धासुमन अर्पित किये। शहीदों को नमन करने के बाद अपने सम्बोधन में विधायक गणेश जोशी ने कहा कि हमारे मुख्यमंत्री एक सैनिक के पुत्र हैं और एक सैनिक या सैनिक का पुत्र ही सैनिक का दर्द समझ सकता है। कहा कि पूर्व सैनिकों की वर्षो पुरानी मांग ओआरओपी को केन्द्र सरकार ने मानते हुए सैनिकों के दर्द को अपना दर्द समझा, उन्होनें प्रधानमंत्री मोदी सहित भाजपा के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद अदा किया।
राजधानी देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *