कांग्रेस मनाएगी १६ को हरेला दिवश!
कांग्रेस मनाएगी १६ को हरेला दिवश!
कल दिनाक 16 जुलाई, 2017 को प्रातः 1130 बजे प्रदेश कांग्रेस कमेटी कार्यालय, राजीव भवन, 21 राजपुर रोड़, देहरादून में हरेला कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेतागण एवं कार्यकर्ता प्रतिभाग करेंगे।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !