कर्णाटक कांग्रेस के विधायकों के बीच मारपीट की खबरें!
राजनीतिक ऊठापटक के बीच कांग्रेस के विधायकों के बीच मारपीट की खबरें आ रही हैं. कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए जाने के बाद मीडिया में सूत्रों के हवाले से मारपीट की खबर आई है. बताया जा रहा है कि बेंगलुरु के ईगलटन रिसॉर्ट में ठहराए गए कांग्रेस विधायकों के बीच मारपीट हुई थी. इस दौरान कांग्रेस विधायक आनंद सिंह को चोटें आई हैं. स्थानीय मीडिया के मुताबिक बेंगलुरु के रिजॉर्ट में जेएन गणेश ने आनंद सिंह के सिर पर बोतल से वार कर दिया था. हालांकि कांग्रेस ने इन खबरों का खंडन कर दिया है. उधर, कर्नाटक में कांग्रेस ने अपनी विधायक दल की बैठक में अनुपस्थित रहने वाले चार विधायकों को रविवार को नोटिस जारी कर उनसे स्पष्टीकरण मांगा कि दलबदल विरोधी कानून के तहत उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों ना की जाए. कांग्रेस सूत्रों ने बताया कि जिन लोगों को नोटिस भेजे गए हैं उनमें रमेश जारकीहोली, बी नागेंद्र, उमेश जाधव और महेश कुमाताहल्ली हैं. जारकीहोली को हाल ही में मंत्रिमंडल फेरबदल में मंत्री पद से हटाया था और वह इसे लेकर अत्यधिक नाखुश बताए जा रहे थे.
चारों विधायक के शुक्रवार को कांग्रेस विधायक दल की बैठक में शामिल नहीं होने से पार्टी में दरार सामने आ गई.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए बेंगलुरू /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /