करीना का माँ बन्ने के बाद पहला हॉट शूट!
करीना का माँ बन्ने के बाद पहला हॉट शूट!
पिछले साल दिसंबर में माँ बनीं करीना कपूर खान कुछ दिन बाद से ही करीना ने अपने वजन पर काम करना शुरू कर दिया.था आलम यह है कि फरवरी से ही अपने वजन को लेकर कड़ी मेहनत और एक्सरसाइज कर रहीं थी अपने आप को बेह्तर साबित करने में लगी अब करीना कपूर खान ने यह सबित कर भी दिया यह सामने आया एक मैगजीन के शूट से जहा पर उन्होंने हॉट सीन देकर सब को हैरान कर दिया /
इससे पहले एक इवेंट में नजर भी आ चुकी हे करीना और वहा भी उन का अंदाज आग ही था जहा पर लोगो की नजर उन पर इस लिए थी के माँ बन्ने के बाद क्या बदलाव करीना में आया होगा लेकिन उन का यह अंदाज भी सब को भा गया और पिछली छाप को बनाये रखने में वहा भी कामयाब रही/
सिजलिंग हॉट अंदाज में नजर आ रही हैं. बेबी पिंक और ऑफ वाइट ड्रेस में कराये गए इस फोटोशूट में करीना काफी खूबसूरत नजर आ रही यह फोटोशूट करीना ने फिल्मफेयर मैगजीन के सितंबर के ईशू, ‘द बिग फैशन ईशू’ के लिए कराया है अब देखना होगा आगे भी अपनी इमेज बनाये रखने में कामयाब रह पाती हे यह तो वक्त ही आने वाला ही बताएगा/
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली /देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /