ओएनजीसी और पीसीआरए ने निकाली साइकिल रैली, स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाना महत्वपूर्ण : मेयर

ओएनजीसी और पीसीआरए ने निकाली साइकिल रैली, स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकिल चलाना महत्वपूर्ण : मेयर

 

देहरादून, ओएनजीसी और पेट्रोलियम कंजर्वेसन एंड रिसर्च एसोशियेसन द्वारा रविवार 19 जनवरी को ओएनजीसी केन्द्रीय विद्यालय से विशाल साइकिल रैली निकाली गई ।मुख्य अतिथि मेयर देहरादून श्री सुनील उनियाल गामा ने स्टेडियम से रैली को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया । स्वास्थ्य पर्यावरण और ईधन संरक्षण का संदेश प्रचारित प्रसारित करने के लिए साइकिल रैली के लिए लोग प्रातःकाल 0630 बजे से ही ग्राउंड में एकत्र होना प्रारंभ हो गए थे और उनमें गजब का उत्साह दिखाई पड़ रहा था। मेयर श्री सुनील उनियाल गामा , मेजर जनरल श्री जी.एस. रावत और श्रीमती प्रीता पंत व्यास ने प्रारंभ में ग्राउंड में सभी लोगों को पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण की प्रतिज्ञा दिलाते हुए कहा कि हमें अपने सभी कार्यालयों में पेट्रोलियम उत्पादों के संरक्षण के लिए निरंतर प्रयासरत रहना होगा ताकि देश की प्रगति के लिए आवश्यक इन सीमित संसाधनों की आपूर्ति अधिक समय तक संभव हो सके। इसके लिए लोगों को जागरूक करें जिससे भावी पीढ़ी के लिए एक बेहतर वातावरण सुनिशिचित कर एक नए व स्वस्थ भारत का निर्माण कर सकें। इस अवसर पर मेयर श्री सुनील उनियाल गामा ने कहा कि पीसीआरए और ओएनजीसी ने रैली का आयोजन कर सराहनीय कार्य किया है। परंतु हमे सिर्फ एक दिन की रैली तक सीमित नहीं रहना चाहिए बल्कि ईधन कि बचत के लिए लगातार कार्य करना होगा । उन्होंने स्वास्थ्य और स्वच्छ पर्यावरण के लिए साइकल चलाने को महत्वपूर्ण बताया। इस अवसर पर ओएनजीसी की कार्यकारी निदेशक -प्रधान निगमित प्रशासन श्रीमती प्रीता पन्त व्यास ने मुख्य अतिथि श्री गामा तथा विशिष्ट अतिथि आईएमए के डेप्युटी कमांडेंट मेजर जनरल जी.एस.रावत का स्वागत और अभिनन्दन किया। रैली में 1000 से ज्यादा लोगों ने भाग लिया जिसमें ओएनजीसी कार्मिक, आईएमए के कैडेट्स और छात्र-छात्राओं ने हिस्सा लिया | रैली केन्द्रीय विद्यालय ग्राउंड से शुरू हो कर चकराता रोड ,बिंदाल पुल,घंटाघर, राजपुर रोड, दिलारम चौक, गढ़ी कैंट केडीएमआईपीई चौक से होते हुए वापस केन्द्रीए विद्यालय ग्राउंड पहुंची। इस अवसर पर पीसीआरए देहरादून के उप निदेशक और राज्य समन्वयक श्री नीरज गुप्ता, ओएनजीसी के हैड इनफ्रास्ट्रक्चर श्री विपुल कुमार जैन, सक्षम रेली के समन्वयक महा प्रबंधक (ईएंडटी) श्री रजनीश बडोनी, महाप्रबंधक श्री ए. के.अहलुवालिया, महाप्रबंधक सीएसआर श्री रामराज द्विवेदी और महाप्रबंधक श्री कमलेश डोभाल, रजनीश त्रिवेदी आदि उपस्थित थे। अंत में रैली से वापस आकर अनेक प्रतिभागियों ने अपने विचार साझा किए और स्वस्थ रहने के लिए साइकल चलाने को आवश्यक बताया |

Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *