एनसीसी की साईकिल रैली को रवाना करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
स्वच्छ भारत अभियान पूरे भारत वर्ष में चलाया जा रहा है जिसके तहत उत्तराखण्ड एनसीसी निदेशालय द्वारा चलाये जा रहे स्वच्छ भारत अभियान के राष्ट्रीय कार्यक्रम के तहत साईकिल रैली को बुधवार को देहरादून के डीएवी कॉलेज से मसूरी विधायक गणेश जोशी ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया।
यह रैली देहरादून के ऋषिकेश जाऐगी और ऋषिकेश से मुज्जफरनगर जाऐगी। उत्तराखण्ड एनसीसी निदेशालय के अर्न्तगत एनसीसी ग्रुप मुख्यालय रुड़की द्वारा 19 एवं 20 सितम्बर को रैली का आयोजन किया जाऐगा। स्वच्छ भारत अभियान के तहत की जाने वाली इस रैली में कैडेट्स द्वारा विभिन्न स्थानों पर रुककर क्षेत्र में लोगों के साथ जागरुकता फैलाई जाऐगी।
विधायक गणेश जोशी ने साईकिल रैली को झरी झण्डी दिखाने से पहले एनसीसी कैडेट्स को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्मदिन को सेवा सप्ताह के रुप में मनाते हुए एनसीसी कैडेट्स द्वारा निकाली गयी यह साईकिल रैली अत्यधिक सफल रही। उन्होनें कहा कि स्वच्छ भारत अभियान की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए जल संरक्षण के प्रति भी हमें अधिक चिंता करने की आवश्यकता है।
इस अवसर पर 29 यूके बटालियन एनसीसी के कमान अधिकारी कर्नल सुदीप बोस, प्रशासनिक अधिकारी कर्नल करण भगत, ग्रुप मुख्यालय के डिप्टी ग्रुप कमाण्डर सौरभ शाह, 11 यूके बटालियन के कमान अधिकारी डीके पाठक, भाजपा नेता राजीव गुरुंग उपस्थित रहे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/