एक बोतल रक्तदान से जीवन मिलता–मुख्यमन्त्री !
एक बोतल रक्तदान से जीवन मिलता हे –मुख्यमन्त्री !
मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने रविवार को आई.एम.ए ब्लड बैंक बल्लूपुर में श्री नरेन्द्र मोदी विचार एवं श्री सांई सेवा समिति द्वारा आयोजित रक्तदान शिविर में प्रतिभाग किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि एक बोतल रक्तदान करने से चार लोगों को जीवन मिलता है। रक्तदान से किसी भी प्रकार की शारीरिक एवं मानसिक परेशानी भी नहीं होती है। उन्होंने कहा कि दुर्घटनाएं होने पर रक्त की आवश्यकता बनी रहती है। उन्होंने लोगों को समय-समय पर रक्तदान करने की अपील की। मुख्यमंत्री श्री त्रिवेन्द्र ने कहा कि नेत्रदान की दिशा में भी लोगों में जागरूकता लाने में प्रयास करने की जरूरत है। आज देश एवं प्रदेश में अन्धता को दूर करने के लिए नेत्रदान को बृहद् स्वरूप देने की जरूरत है।
इस अवसर पर श्रीमती सुशीला बलूनी, श्री सुनील उनियाल ’गामा‘, श्री राजकुमार पुरोहित, श्री संजय गुप्ता, श्री अनूप दान, श्री पटेल उमेश कन्नोजिया आदि उपस्थित थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /