उप प्रधानो के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि!
उप प्रधानो के लिए अधिसूचना जारी होने की तिथि!
राज्य के समस्त जनपदों में उप प्रधान, ग्राम पंचायत के अधिसूचना जारी होने की तिथि तक विभिन्न प्रकार से रिक्त हुए पदों पर उप निर्वाचन कराये जाने हेतु समय-सारणी निर्धारित की गई है।
यह जानकारी देते हुए राज्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुबर्द्धन ने बताया कि समय-सारणी के अनुसार दिनांक 26 जुलाई, 2017 को पूर्वाह्न 10ः00 बजे से पूर्वाह्न 11ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों को जमा किया जायेगा। पूर्वाह्न 11.00 बजे से अपराह्न 12ः00 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की जाॅच की जायेगी। नाम वापसी उसी दिन अपराह्न 12ः00 बजे से अपराह्न 12ः30 बजे तक की जायेगी। निर्वाचन चिन्ह् का आवंटन अपराह्न 12ः30 बजे से 1ः00 बजे तक किया जायेगा, मतदान अपराह्न 1ः30 बजे से अपराह्न 3ः30 बजे तक एवं मतगणना सायं 4ः00 बजे से प्रारम्भ की जायेगी।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!