उपन्यास के अंश चोरी करने का आरोप प्रोड्यूसर को नोटिस!
उपन्यास के अंश चोरी करने का आरोप प्रोड्यूसर को नोटिस!
उत्तराखंड के उपन्यासकार रूप नारायण ने अपने उपन्यास के अंश चोरी करने का आरोप लगाया है। इसके लिए उन्होंने स्टार भारत टीवी चैनल में प्रसारित हो रहे सीरियल ‘निमकी मुखिया’ के प्रोड्यूसर
उपन्यास के अंश चोरी करने का आरोप प्रोड्यूसर को नोटिस!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
जमा हबीब को धारावाहिक में अपने उपन्यास के अंश चुराए जाने का आरोप लगाकर कोर्ट से नोटिस भेजा है। इससे पहले भी रूप नारायण ने 2016 में कृष 3 फिल्म में उपन्यास के अंश चोरी करने के आरोप लगाए थे। कृष 3 फिल्म के निर्माता राकेश शोषण के खिलाफ रूप नारायण ने अपने उपन्यास सूअर दान की कहानी के अंश चोरी करने के आरोप लगाकर कोर्ट की शरण ली थी और बाद में उन्हें इसमें जीत भी मिली। इस बार रूप नारायण ने आरोप लगाया है कि उनके उपन्यास डंक और छल छल नीति के अंश चुराकर धारावाहिक में दिखाए जा रहे हैं। करीब 3 महीने पहले एक निजी चैनल के सीईओ को पत्र भेजकर धारावाहिक के प्रसारण पर रोक लगाने को कहा था। लेकिन चैनल पर आप भी प्रसारण जारी है। इसके खिलाफ आप रूपनारायण में कोर्ट की शरण ली है और कोर्ट के जरिए चैनल को नोटिस भेजा गया है।
बाईट- रूप नारायण सोनकर, उपन्यासकार
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /