उपनलकर्मियों के आश्रितों को सेवा में लेने को मोर्चा ने शासन में दी दस्तक

उपनलकर्मियों के आश्रितों को सेवा में लेने को मोर्चा ने शासन में दी दस्तक

देहरादून- जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष एवं जीएमवीएन के पूर्व उपाध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी ने उपनल व अन्य माध्यमों से ऊर्जा विभाग के तीनों अंगों यथा यूपीसीएल, यूजेविएनएल एवं पिटकुल में कार्योजित कर्मियों की ड्यूटी के दौरान कार्य स्थल पर मृत्यु होने/ दुर्घटना में गंभीर रूप से घायल होने पर उनके आश्रितों को सेवा में लेने को मा. मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सचिव, ऊर्जा श्री आर. मीनाक्षी सुंदरम को सौंपा| श्री सुंदरम ने कार्रवाई का भरोसा दिलाया | नेगी ने कहा कि इन निगमों में कार्मिक (फील्ड कर्मचारी)हर वक्त रिस्की जोन में काम करते हैं तथा खतरा भी हर वक्त बना रहता है, जिसको विशेष दृष्टि से देखा जाना चाहिए| नेगी ने कहा कि ऊर्जा विभाग के तीनों निगमों में मृतक आश्रित को नौकरी पर न रखे जाने का प्रावधान वर्तमान में प्रचलित है, जिस कारण कार्मिक हर वक्त डर के साए में जीने को मजबूर हैं| उक्त के चलते कार्मिक के परिवार पर आर्थिक संकट आ जाता है तथा ऐसे में बच्चों की पढ़ाई- लिखाई इत्यादि सब चौपट हो जाती है, जिस हेतु मृतक कार्मिक के आश्रित को सेवा में लिया जाना न्याय संगत है|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *