उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकता 13 जिले 13 डेस्टिनशन !
उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकता 13 जिले 13 डेस्टिनशन !
उत्तराखंड राज्य को पर्यटन प्रदेश बनाने की जुगत में जुटी सरकार 13 जिले 13 नए स्थल थीम को विकसित करने में लगी हुई है। 13 जिले 13 नए स्थल थीम को मौजूदा प्रदेश सरकार के मुख्यमंत्री
उत्तराखण्ड सरकार की प्राथमिकता 13 जिले 13 डेस्टिनशन !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
त्रिवेंद्र सिंह रावत के शपथ लेने के बाद ही तय हो गई थी। हालांकि मौजूदा समय में इस थीम को तय किए हुए करीब 2 साल हो गए हैं। पर अभी तक जमीनी स्तर पर कोई भी काम शुरू नहीं हो पाया है। हालांकि इस थीम पर काम करने के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में प्रदेश सचिव गृह, सचिव वित्त, सचिव पर्यटन और मुख्यमंत्री के अपर सचिव की कमेटी बनाई गई थी। और अधिकारिक स्तर पर लगातार इस थीम पर बैठकें की जा रही हैं। लेकिन अभी तक कोई ठोस रिजल्ट सामने निकलकर नहीं आया हैं। वित्त सचिव अमित नेगी ने बताया कि 13 जिले 13 नए स्थल थीम पर कई विभाग मिलकर काम कर रहे हैं और इस थीम पर मुख्यमंत्री स्तर पर कई बार बैठकें भी हो चुकी हैं। इस पर काम बहुत तीव्र गति से चल रहा है और इसके लिए बजट में भी व्यवस्था की गई है।
बाइट- अमित नेगी (वित्त सचिव)
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए उत्तराखंड की राजधानी देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/