उत्तराखण्ड विद्युत उपभोक्ताओं को किया जयेगा जागरूक- नीरज सती!

उत्तराखण्ड विद्युत उपभोक्ताओं को किया जयेगा जागरूक- नीरज सती!

सचिव उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग नीरज सती ने बताया है कि उत्तराखण्ड विद्युत नियामक आयोग द्वारा राज्य के विद्युत उपभोक्ता सेवाओं से सम्बन्धित नियमों, विनियमों जैसे-बिजली के नये कनेक्शन, बिलों के भुगतान, मीटरिंग एवं शिकायत निवारण की प्रक्रिया विषयक जानकारी देने के लिए उत्तराखण्ड राज्य के उपभोक्ताओं के लिए विभिन्न तहसील स्तर पर एक दिवसीय जन-गोष्ठी ‘विद्युत नियामक आयोग-आपके द्वार’ अभियान का आयोजन किया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि इन जनगोष्ठियों को मुख्य उद्देश्य आयोग द्वारा उपभोक्ताओं एवं उत्तराखण्ड पाॅवर काॅरपोरेशन लि. के लिए अब तक बनाए गये विनियमों की जानाकरी उपभोक्ताओं तक पहंुचाना है। जन-गोष्ठी में उपभोक्ताओं के सुझावों को संज्ञान में लिया जोयगा तथा बिजली सम्बन्धी सामान्य शिकायतों का निस्तारण किया जायेगा।

इस अभियान के अन्तर्गत मा.आयोग द्वारा 21 नवम्बर को विकास खण्ड सभागार नारायणबगड़, 22 नवम्बर को विकास खण्ड सभागार देवाल एवं 23 नवम्बर 2017 को ब्लाॅक सभागार, विकास खण्ड कपकोट में समय प्रातः 11.30 बजे से अपराह्न 1.30 बजे तक जन-गोष्ठियों निर्धारित की गयी है। 

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *