उत्तराखण्ड यातायात निदेशक केवल खुराना का  नया प्रयोग !

उत्तराखण्ड यातायात निदेशक केवल खुराना का  नया प्रयोग !

केवल खुराना जिस प्रकार से अपने काम को लेकर जाने जाते है उसे से उन की अलग छवि है शासन प्रशासन की नोक पर रहने वाले कभी इस बात की कभी प्रवाह नहीं करते की अगले पल क्या होगा वो हमेशा कुछ नया करने की कोशिश करते है / निदेशालय द्वारा नववर्ष की पूर्व संध्या पर एक अनोखी पहल की जा रही है यह पहल राज्य में प्रथम एवं संभवतः देश में प्रथम बार प्रयोग किया जा रहा है । देहरादून में नये साल के आगमन के उपलक्ष्य में यातायात निदेशालय द्वारा शहर क्षेत्र में मुख्य चौराहों व पर्यटन स्थलों के पास कार और विक्रम की व्यवस्था की जा रही है। जिसका उपयोग महिलाओं/युवतियों की सुविधा के लिये किया जायेगा। आज दिनांक 31/12/2017 को सभी वाहन चालकों को केवल खुराना, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड के द्वारा अच्छी  तरह से ब्रीफ कर दिया गया है कि वे इस प्रयोग में अपना सबसे अच्छा प्रर्दशन करेंगें साफ वस्त्र पहनकर व सभ्य भाषा का इस्तेमाल करते हुये इस प्रयोग को सफल बनायेगें इस प्रयोग में 50 वाहनों का प्रयोग किया जा रहा है । सुखद प्रोग्राम के तहत महिलाओं हेतु देहरादून में बिन्दाल,एफआरआई,गढीकैन्ट ,घण्टाघर ,जाखन ,डायवर्जन, ओरिएण्ट चौक ,दून क्लब ,सर्वे चौक ,दिलाराम चौक , आराघर ,रिस्पना , धर्मपुर ,एमकेपी,बल्लीवाला ,सहस्त्रधारा क्रासिंग ,आई0टी पार्क ,पुलिया न0 6, जोगीवाला चौक ,कारगी चौक ,प्रिन्स चौक ,आईएसबीटी ,निरंजनपुर मण्डी आदि स्थानों पर ये वाहन लगाये गये है ।यह वाहन 31/12/2017 की रात्री 08:00 बजे से 01:00 बजे तक चलेगें ।31/12/2017 को यह सायं 7:00 बजे से अपने निर्धारित स्थान पर पहुंच जायेगें ।

होटलों/मोल आदि में उक्त कार्यक्रम के स्टीकर लगवा दिये गये है ।ताकि महिलओं को इस सुविधा को प्राप्त करने में सुविधा हो । कन्ट्रोल रूम में उक्त प्रोग्राम की मोनिटरिंग हेतु यातायात निदेशालय से अतिरिक्त 02 आरक्षीयों को नियुक्त किया गया है जो इस प्रोजेक्ट के अन्तर्गत प्राप्न होने वाली सभी सूचनाओं  को मोनिटर करेगें । केवल खुराना, निदेशक यातायात उत्तराखण्ड स्वयं भ्रमण पर रहकर उक्त कार्यक्रम को निर्देशन करते रहेगें

देहरादून से आइडिया  फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *