उत्तराखण्ड में 400 स्पोर्ट्स टीचर का कोटा लागू किया जायेगा -रेखा आर्य
उत्तराखण्ड में 400 स्पोर्ट्स टीचर का कोटा लागू किया जायेगा -रेखा आर्य ! खेल मंत्री रेखा आर्य ने मीडिया से बात करते हुए कहा के स्पोर्ट के लिए 400 टीचर आरक्षण में लाया जायेगे और जल्द ही लागू किया जायेगा इस के आलावा खिलाड़ियों के भविष्य को भी सुरक्षित किया जायेगा और इस साल के अंत तक ये संभव हो जायेगा। कमजोर बालिकाएं जिन के पास संसाधन की कमी है उन को इस लाभ में शामिल किया जायेगा उन के साथ सरकार पूरा सहयोग करेगी। इस के लिए सरकार बालिका या बालगो का भविष्य सुरक्षित हो हर संभव प्रयाश करेगी।
आइडिया फॉर न्यूज़ देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।