उत्तराखण्ड में गरीबो के लिए 34921 आवास बनेगे- अमित सिंह नेगी!

उत्तराखण्ड में गरीबो के लिए 34921 आवास बनेगे- अमित सिंह नेगी!

सचिव आवास अमित सिंह नेगी जानकारी दी कि किफायती आवास निर्माण योजना उत्तराखण्ड राज्य में 34 हजार 921 भवनों का निर्माण किया जायेगा। उन्होंने बताया कि जनपद ऊधमसिंह नगर के रूद्रपुर में 79869 वर्ग मीटर नजूल भूमि पर आवासहीन परिवारों हेतु 1872 ई.डब्ल्यू.एस. भवन निर्माण हेतु परियोजना केन्द्र सरकार द्वारा स्वीकृत की गई है। जिसमें प्रति आवास 1.5 लाख रूपये की केन्द्रीय सहायता का अनुमोदन भारत सरकार द्वारा कर दिया गया है। योजना में एक लाख रूपये राज्य सरकार अनुदान के रूप में देगी। 
ट्रांसपोर्ट नगर में 11431 वर्ग मी.भूमि पर आवासहीन परिवारों हेतु 224 ई.डब्ल्यू.एस. भवनों का निर्माण किया जा चुका है। तथा भवन आवंटन की कार्यवाही गतिमान है। इन आवासों के निर्माण हेतु केन्द्र द्वारा 134.4 लाख रूपये की धनराशि अनुदान के रूप में स्वीकृत की जा चुकी है। 
उन्होंने बताया कि आमवाला तरला में 30000 वर्ग मी.भूमि पर आवासहीन परिवारों हेतु 240 ई.डब्ल्यू.एस. भवनों का निर्माण कार्य प्रगति में है। उक्त योजना हेतु भी 1.5 लाख रूपये प्रति आवास अनुदान के हिसाब से भारत सरकार द्वारा 144 लाख रूपये की धनराशि जारी की जा चुकी है। 
हरिद्वार-रूडकी विकास प्राधिकरण द्वारा आई.डी.पी.एल. की 55410 वर्ग मी.भूमि पर 528 ई.डब्ल्यू.एस. भवनों के निर्माण हेतु डीपीआर राज्य स्तरीय कमेटी द्वारा दिनांक 04.01.2018 को अनुमोदित किया जा चुका है तथा भारत सरकार को अनुमोदन हेतु प्रेषित किया गया। 
देहरादून को छोडकर 11 जनपदों में जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण बना दिये गये है। जिनके उपाध्यक्ष जिलाधिकारी है। जिनसें आवासहीन परिवारों के लिये भवन निर्माण हेतु भूमि चिन्ह्ांकन की कार्यवाही गतिमान है। 
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *