उत्तराखण्ड भाजपा ने दिए 15 गरीब महिलाओ को गैस कनेक्शन!
प्रधानमंत्री नरेद्र मोदी की करोडो परिवारों को उज्वला योजना से लाभ देने की मुहीम के चलते आज देहरादून भाजपा की महिला प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल ने ग्राम सभा नक्रौन्दा में 15 महिलाओ को गैस कनेक्शन वितरित किये यह गैस कनेक्शन महिला मोर्चा की प्रदेश अध्यक्ष नीलम सहगल द्वारा वितरित किये गए /भारतीय जनता पार्टी द्वारा यह विशेष सहयोग द्वारा किये गए गैस कनेक्शन जिस को लेकर भारती जनत पार्टी के कार्यकर्ता और पधिकरियो में ख़ुशी की लहर थी उन का साफ तौर पर कहना था की भाजपा उन गरीब परिवारों को हर संभव मदद देगा जो इस के हक़दार है उन परिवारों के लिए प्रधानमंत्री लगातार प्रयाश कर रहे है की उन को हर हर सम्भव मदद दी जाएगी /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /