उत्तराखण्ड प्रवासी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हुए शामिल!
उत्तराखण्ड प्रवासी स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में हुए शामिल!
स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नई दिल्ली में आयोजित कार्यक्रम में उत्तराखण्ड प्रवासियों के एक दल ने पारम्परिक वेशभूषा में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में उत्तराखण्ड की संस्कृति एवं वेशभूषा का प्रदर्शन दल द्वारा किया गया। इस वर्ष लाल किले में आयोजित स्वतंत्रता दिवस समारोह में सभी राज्यो के प्रवासी निवासियों के दलों को आमंत्रित किया गया था। उत्तराखंड स्थानिक आयुक्त कार्यालय द्वारा दिल्ली में निवास कर रहे उत्तराखंडवासियों को आमंत्रित किया गया था। जिसके बाद 20 प्रवासी उत्तराखंडवासियों के दल द्वारा स्वतंत्रता दिवस कार्यक्रम में प्रतिभाग किया गया। दल में शामिल सदस्यों ने कहा कि यहाँ आकर अपने राज्य का प्रतिनिधित्व करना अच्छा लगा।
सदस्यों में संयोगिता ध्यानी, अजय सिंह बिष्ट, शर्मिला दत्त अमोला, रविंद्र रावत, लक्ष्मी रावत और बल्ली लाल आदि शामिल थे।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली/ देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!