उत्तराखण्ड -जोशीमठ के पास हेलंग में मलबा आने से मकान ढहा, 7 दबे, 6 को बचाया गया, एक की मौत!
उत्तराखण्ड -जोशीमठ के पास हेलंग में मलबा आने से मकान ढहा, 7 दबे, 6 को बचाया गया, एक की मौत!
मंगलवार देर शाम बदरीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में ये हादसा हुआ. बताया गया कि अलकनंदा नदी के पास स्थित एक क्रेशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से इमारत जर्जर हो चुकी थी. जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां क्रेशर में काम करने वाले कुछ लोग मौजूद थे.
उत्तराखंड में इन दिनों लगातार हो रही बारिश से हादसों में भी इजाफा हुआ है. मंगलवार देर रात चमोली जिले के जोशीमठ के नजदीक हेलंग में मलबे की चपेट में आने से एक दो मंजिला मकान ढह गया. इसमें 7 लोग दब गए. कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू कर 6 लोगों को बचाया गया, जबकि एक की मौत हो गई.
अधिकारियों के मुताबिक मंगलवार देर शाम बदरीनाथ राजमार्ग पर पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच हेलंग गांव में ये हादसा हुआ. बताया गया कि अलकनंदा नदी के पास स्थित एक क्रेशर यूनिट के पास दो मंजिला मकान बना हुआ था. पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश की वजह से इमारत जर्जर हो चुकी थी. जिस वक्त यह हादसा हुआ वहां क्रेशर में काम करने वाले कुछ लोग मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रेस्क्यू ऑपरेशन कर 6 लोगों को बचाया गया, जिन्हें इलाज के लिए सीएचसी में एडमिट कराया गया है. इस हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई है.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट।