उत्तराखण्ड के शहीद राकेश रतूड़ी के घर पहुचे मुख्यमन्त्री !
मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत सुंजवां आर्मी कैम्प पर हुए आतंकी हमले में शहीद हुए सेना के हवलदार राकेश चन्द्र रतूड़ी के बड़ोवाला स्थित आवास पर गये,
मुख्यमंत्री ने शहीद के परिजनों को ढाँढस बँधाते हुए उनके परिवार को राज्य सरकार की ओर से हर सम्भव सहायता का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि परिवार के एक आश्रित को उनकी शैक्षिक योग्यता के आधार पर राजकीय सेवा में नियुक्ति प्रदान की जायेगी।
इस अवसर पर उच्च शिक्षा राज्य मंत्री धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद डाॅ. रमेश पोखरियाल निशंक, विधायक गश जोशी, विनोद चमोली, सहदेव सिंह पुण्डीर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट ने भी शहीद राकेश चन्द्र रतूड़ी को श्रद्धांजलि अर्पित की।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/