उत्तराखण्ड कांग्रेस ने श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती मनाई!
उत्तराखण्ड कांग्रेस ने श्रीमती इंदिरा गाँधी की जयंती मनाई!
भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी की जयंती के अवसर पर प्रदेश कांग्रेस कार्यालय में कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह के नेतृत्व में आयोजित श्रद्धांजलि कार्यक्रम में कांग्रेसजनों ने उनका श्रद्धापूर्वक स्मरण करते हुए स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी के चित्र पर माल्यार्पण कर उन्हें अपने श्रद्धा सुमन अर्पित किये।
इस अवसर पर प्रदेश कार्यालय में गोष्ठी का भी आयेाजन किया गया। गोष्ठी में पार्टी के वरिष्ठ नेतागण एवं बड़ी संख्या में कार्यकर्ता उपस्थित थे। गोष्ठी का संचालन पूर्व महानगर अध्यक्ष लालचन्द शर्मा ने किया।
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने कहा कि आज हम राष्ट्र एवं विश्व की महान जननायिका तथा देश की एकता के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाली त्याग और बलिदान की प्रतिमूर्ति, मात्र शक्ति स्व0 श्रीमती इन्दिरा गांधी जी को उनके जन्म दिन पर अपने श्रद्धासुमन अर्पित करते हैं। स्व0 इन्दिरा जी ने अपनी प्रतिभा कौशल एवं विद्यता से देश को प्रगति के पथ पर लाने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी तथा गरीबी निवारण के साथ-साथ बैंकों का राष्ट्रीयकरण, बीस सूत्रीय कार्यक्रम जैसे विकासोन्मुखी कार्यक्रम शुरू करने के साथ ही सामाजिक समरसता एवं सद्भाव को मजबूत बनाने की दिशा में अनेकों उल्लेखनीय कार्य किये थे/
स्व0 इन्दिरा गांधी जी भारत को एक शक्तिशाली राष्ट्र के रूप में विकसित करना चाहती थी जो कुछ को मंजूर न था और 31 अक्टूबर 1984 को राष्ट्र की शक्तिशाली और आत्मनिर्भरता तथा साम्प्रदायिकता के विरूद्ध संघर्ष करने वाली राष्ट्र की प्रिय नेता श्रीमती इन्दिरा गांधी जी हमारे बीच से अलबिदा हो गयीं।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /