उत्तराखण्ड कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर स्कूल बंद करने का लगाया आरोप!  

उत्तराखण्ड कांग्रेस ने भाजपा सरकार पर स्कूल बंद करने का लगाया आरोप!  

कांग्रेस प्रदेश प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने कहा कि राज्य की भाजपा सरकार ने शिक्षा महकमे को ध्वस्त करने की ठान ली है जहाँ एक ओर सरकारी स्कूलों को कम छात्र संख्या के नाम पर बन्द करके विधा भारती को देने जा रही है वहीं पर्वतीय क्षेत्र में स्थित राजीव नवोदय विद्यालयों को भी बंद करने की साजिश रच रही है 
कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि डबल इंजन सरकार  संसाधनविहीन स्कूलों की सेहत सुधारने के वजाय उसमे अध्यनरत छात्र – छात्राओं को ही देहरादून शिफ्ट करने की योजना बना रही है जो बहुत ही शर्मनाक एवँ दुर्भाग्यपूर्ण है 
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने कहा कि वर्तमान में राज्य में 13 नवोदय विद्यालय हैं जिसमे ज्यादातर पर्वतीय क्षेत्रों के गरीब व निर्धन परिवारों के बच्चे प्रवेश पाते हैं उन्होंने कहा कि सरकार चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, बागेस्वर और चंपावत के नवोदय विद्यालयों को बंद कर पहाड़ से पलायन करवाना चाहती है
कांग्रेस प्रवक्ता प्रदीप भट्ट ने सरकार को चेतावनी देते हुए कहा कि सरकार के ऐसे जनविरोधी फैसलों के खिलाफ कांग्रेस सड़कों पर उतरकर विरोध करेगी
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *