उत्तराखण्ड कांग्रेस की पकोड़ो पर राजनीती!
उत्तराखण्ड कांग्रेस की पकोड़ो पर राजनीती!
देहरादून कांग्रेस के पूर्व राज्य मंत्री सुशिल राठी के नित्र्त्व में आज गाँधी पार्क के गेट पर भाजपा के पकोडे वाले बयान को लेकर पकोड़ी बेचने का स्टोल लगाया गया कहा की जिस प्रकार से केंद्र की भाजपा सरकार ने पकोड़े बेचने के लिए भारत के युवाओ को प्रेरणा दी है बडे शर्म की बात है/ जब की जनता को लगातार भाजपा ने ठगने का काम किया है/ साथ केन्र्द में सत्ता हतियाने के लिए 2 करोड़ युवाओ को रोजगार देने की बात कही थी लेकिन आज पकोड़े बेचने के लिए युवाओ को रोजगार दिया जा रह है ऐसे में मोदी सरकार ने जो वादे किये थे एक दम गलत साबित हो रहे है /इस का मतलब साफ है की जो लोग अपने बच्चो को पढ़ा रहे है और लाखो खर्च कर रोजगार मिलने का इंतजार कर रहे है उन को पकोड़े का स्टोल लगा कर रोजगार करना चाहिए न अच्छा उद्दोग है / साथ ही सुशिल राठी ने कहा की मोदी की सरकार लगातार लोगो को ठगने का काम कर रही है इस लिए उन को अपना वादा याद दिलाया जा रहा है /
बाइट –पूर्व राज्य मंत्री कांग्रेस सुह्सिल राठी/
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/