उत्तराखंड : हल्द्वानी पहुंचकर पीड़ितों से मिले सीएम धामी, पीएम मोदी को दिया घटना का अपडेट

उत्तराखंड : हल्द्वानी पहुंचकर पीड़ितों से मिले सीएम धामी, पीएम मोदी को दिया घटना का अपडेट

हिंसा की घटना के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी हल्द्वानी पहुंचे और यहां घायलों व पीड़ितों से कुशलक्षेम पूछी। साथ ही पुलिस अधिकारियों से इस मामले की जानकारी भी ली। उन्होंने कहा कि अतिक्रमण हटाने का काम कोर्ट के आदेश पर पहले से हो रहा था। लेकिन यह हमला सुनियोजित था। जिस तरह से हमारी पुलिस पर हमला हुआ है। यह बहुत ही दुख की बात है।

यह देवभूमि है। इन लोगों ने कानून तोड़ा है और देवभूमि की छवि को खराब करने का काम किया है। कई पत्रकारों को भी बुरी तरह से पीटा गया है। जिस तरह से उनकी हत्या का प्रयास हुआ है। जिन लोगों ने संपत्ति जलाई है। वीडियो फुटेज के आधार पर उनकी पहचान हो रही है। उन पर कठोर कार्रवाई की जाएगी। वहां जो भी सामान एकत्रित किया गया था उस पर कार्रवाई होगी।

हल्द्वानी के बनभूलपुरा क्षेत्र में बृहस्पतिवार की रात हुई आगजनी और पथराव की घटना में घायल पुलिस, पत्रकारों व अन्य लोगों का हाल जानने के बाद सीएम पुष्कर सिंह धामी शुक्रवार शाम खटीमा पहुंचे। उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बनभूलपुरा की घटना का अपडेट दिया।

लोहियाहेड स्थित हेलीपैड पर लोगों से सीएम ने संक्षिप्त मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इसके बाद कैंप कार्यालय में जिलेभर के अधिकारियों के साथ बैठक की। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को बनभूलपुरा की घटना को लेकर हाई अलर्ट मोड पर रहने को कहा। साथ ही प्रत्येक गतिविधि पर नजर रखने और पल-पल का अपडेट देने को कहा।

इसके बाद उन्होंने कैंप कार्यालय में वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम से प्रदेश के सभी पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से वार्ता की। उन्होंने अधिकारियों से बनभूलपुरा की घटना से संबंधित इनपुट भी प्राप्त किए। साथ ही पीएम नरेंद्र मोदी और गृहमंत्री अमित शाह को बनभूलपुरा की घटना का अपडेट दिया। बैठक के बाद वह नगरा तराई स्थित अपने आवास पहुंचे। सीएम शनिवार सुबह अल्मोड़ा के लिए रवाना होंगे। वहां पर डीएम उदयराज सिंह, एसएसपी डॉ. मंजूनाथ टीसी, सीडीओ विशाल मिश्रा, आशीष भटगाई, ब्लॉक प्रमुख रंजीत सिहं नामधारी, रमेश चंद्र जोशी, नंदन खड़ायत, मनोज वाधवा, किशन सिंह किन्ना, अमित पांडेय आदि थे।

आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *