उत्तराखंड : शूटिंग के लिए लैंसडौन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, सबसे पहले किए मंदिर में दर्शन
उत्तराखंड : शूटिंग के लिए लैंसडौन पहुंचे अभिनेता अनुपम खेर, सबसे पहले किए मंदिर में दर्शन
फिल्म अभिनेता व निर्देशक अनुपम खेर अपनी नई फिल्म की शूटिंग के सिलसिले में लैंसडौन पहुंच गए हैं। उनकी टीम ने लैंसडौन में जीएमवीएन के टिप इन टॉप स्थित विरासत भवन में डेरा जमाया है। वे लैंसडौन में अपनी आगामी फिल्म की शूटिंग की तैयारियों को लेकर यहां आए हैं।
उनके साथ फिल्म यूनिट के सदस्य भी हैं। सूत्रों के अनुसार उन्होंने अपनी फिल्म की शूटिंग के लिए लैंसडौन में चार होटल बुक कराए हैं। बुधवार देर शाम यहां पहुंचकर उन्होंने सबसे पहले देवी माता मंदिर में माथा टेका और क्षेत्र का भ्रमण किया।
बताया जा रहा है कि उनकी ओर से फिल्म की शूटिंग के लिए नगर व निकटवर्ती क्षेत्रों में आगामी 10 फरवरी से 30 अप्रैल तक के लिए होटलों की बुकिंग कराई गई है। शूटिंग की तिथि नजदीक होने के कारण वह यूनिट के करीब 20 सदस्यों के साथ लोकेशन तय करने समेत कई तैयारियों का यहां जायजा लेंगे।
आईडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से ब्यूरो रिपोर्ट |