vउत्तराखंड में कोरोना वायरस की अफवाह पर नोटिस जारी !
उत्तराखंड में कोरोना वायरस की अफवाह पर नोटिस जारी !
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है वहीं दूसरी तरफ ज़िम्मेदार स्वास्थ्य महकमा कोरोना वायरस को लेकर गलत अफवाह फैला रहा जिसे लेकर डीजी हेल्थ ने दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी को नोटिस जारी कर दिया है देखिए रिपोर्ट
उत्तराखंड में कोरोना वायरस को अफवाह पर नोटिस जारी !https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
वीओ देश मे जंहा कोरोना वायरस को लेकर अलर्ट जारी है और बहार से आनेवाले लोगों की स्वास्थ्य विभाग स्केनिंग कर रहा है अगर बात उत्तराखंड की करे तो उत्तराखंड में भी नेपाल चीन सीमाओं को पहले ही अलर्ट पर रखा हुआ है लेकिन जब स्वास्थ्य विभाग ही कोरोना वायरस की झूठी खबरें फैलाने का काम कर रहा है तो लोग यकीन करे तो किस पर आपको बतादे कि दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी हीरालाल परियाल ने डीजी हेल्थ को लेटर जारी कर कहां की देहरादून के एक नामी अस्पताल में कोरोना वायरस का एक मरीज है जब मामला डीजे हेल्थ के संज्ञान में गया तो विभाग के हाथ पांव फूल गए और विभाग ने तत्काल आनन-फानन में मैक्स अस्पताल में टीम भेजी लेकिन वहां पर कोई भी कोरोना वायरस का पेशेंट नहीं था जिसे लेकर डीजी हेल्थ ने दून मेडिकल कॉलेज के एचडी हीरालाल को नोटिस जारी कर कार्यवाही की बात कही है वही मामला देहरादून के सीएमओ के संज्ञान में आते ही मीनाक्षी जोशी ने भी हीरालाल को नोटिस जारी कर जवाब तलब किया है कि उन्होंने इस तरह की झूठी खबर को फैलाने का काम किया है साथ ही स्पष्टीकरण भी मांगा गया है कि पूरे मामले में दून मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल हीरालाल स्पष्टीकरण मांग चुके हैं
बाइट मीनाक्षी जोशी सीएमओ देहरादून
वीओ फ
अब सवाल स्वास्थ्य विभाग पर उठना लाजमी है कि आखिर जिम्मेदार स्वास्थ्य महकमा एक तरफ लोगों को कोरोना वायरस से बचने के उपाय बता रहा है तो दूसरी तरफ दून मेडिकल कॉलेज जनता में और विभाग को फर्जी खबरें बताकर गुमराह करने का काम कर रहा है देखना होगा कि जिम्मेदार स्वास्थ्य विभाग दून मेडिकल कॉलेज के एचओडी पर कार्यवाही करेंगे या फिर कार्यवाही सिर्फ मीडिया के कैमरों में कैद होकर रह जाएगी
Idea for news ke liye dehradun se amit singh negi ki report .