उत्तराखंड का वो शहर जो कहलाता है मिनी जापान, हर परिवार का एक सदस्य करता है विदेश में नौकरी
उत्तराखंड का वो शहर जो कहलाता है मिनी जापान, हर परिवार का एक सदस्य करता है विदेश में नौकरी
टिहरी की सीमान्त घनसाली विधानसभा के भिलंगना ब्लाक को अभी भी मिनी जापान कहा जाता है. यहां के करीब हर परिवार से एक सदस्य विदेश में नौकरी करता है. इसमें सबसे ज्यादा लोग जापान में होटल लाइन में नौकरी करते हैं. तभी इसे मिनी जापान कहा जाता है.
उत्तराखंड के टिहरी जिले की घनसाली विधानसभा की भिलंगना घाटी को मिनी जापान कहा जाता है. इस इलाके के अधिकतर लोग विदेशों में होटल और रेस्टोरेंट कारोबार से जुड़े हुए हैं. घनसाली जिसे भिलंगना घाटी भी कहा जाता है यहां के करीब हर दूसरे परिवार से कोई न कोई सदस्य विदेशों में होटल लाइन में काम करते है. इतना ही नहीं कई लोग तो अपने खुद के होटल रेस्टोरेंट चलाते हैं, जिससे वो आर्थिक रूप से भी काफी मजबूत है.
भिलंगना घाटी के अधिकतर लोग जापान में होटल और रेस्टोरेंट मालिक हैं. इस कारण इसे मिनी जापान भी कहा जाता है और टिहरी जिले में सबसे अधिक विदेशी मुद्रा भी यहीं के बैंकों में आती है. ये लोग अब धीरे-धीरे अब राजनीति के क्षेत्र में भी उतर रहे हैं.
घनसाली विधानसभा 2012 में रिजर्व सीट हुई थी और बीजेपी से भीमलाल आर्य विधानसभा पहुंचे. 2016 में भीमलाल आर्य के कांग्रेस में जाने के बाद बीजेपी से शक्तिलाल शाह ने 2017 में जीत दर्ज की.
कॉपी पेस्ट विद थैंक्स
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए टिहरी से ब्यूरो रिपोर्ट।