उत्तरखण्ड-भूस्खलन के बाद भूकंप की दहशत में पिथौरागढ़ के लोग, लगातार महसूस हो रहे झटके!
उत्तरखण्ड-भूस्खलन के बाद भूकंप की दहशत में पिथौरागढ़ के लोग, लगातार महसूस हो रहे झटके!
व्यास वैली में भूकंप बढ़ते ही जा रहे हैं और बूंदी गांव इससे ज्यादा प्रभावित हो रहा है. पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है जो आपदा के लिए अति संवेदनशील है. इसीलिए भी यहां भूगर्भीय सर्वे करना भी बेहद जरूरी है.
पिथौरागढ़ जिले में इन दिनों लगातार भूकंप के झटके महसूस किए जा रहे हैं जिससे यहां रहने वालों की नींद उड़ी हुई है. अगस्त महीने की शुरुआत से ही एक हफ्ते में 6 बार भूकंप दर्ज किया गया है जिसका केंद्र भी पिथौरागढ़ के उच्च हिमालयी क्षेत्र ही रहा है. भूकंप के झटके सबसे ज्यादा पिथौरागढ़ की व्यास वैली में महसूस किए जा रहे हैं. यहां बूंदी गांव के लोगों के अनुसार वह हर रोज ही हलचल महसूस कर रहे हैं जिनका ये भी कहना है कि पिछले 10 दिनों में 22 से ज्यादा बार धरती में हलचल हुई है.
लगातार हो रही भूगर्भीय हलचलों से यहां के स्थानीय लोग काफी डरे हुए भी है क्योंकि व्यास वैली का बूंदी गांव आपदा की दृष्टि से संवेदनशील भी है.
धारचूला से जिला मुख्यालय पहुंचकर यहां के लोगों ने अपनी समस्या जिला प्रशासन के सामने भी रखी है. जो इस इलाके में लगातार भूकंप आने की घटनाओं की जांच एक्सपर्ट द्वारा कराने की मांग कर रहे हैं. यहां के स्थानीय निवासी शालू दताल ने जानकारी देते हुए बताया कि व्यास वैली में भूकंप बढ़ते ही जा रहे हैं और बूंदी गांव इससे ज्यादा प्रभावित हो रहा है.
पिथौरागढ़ जिला भूकंप की दृष्टि से जोन फाइव में आता है जो आपदा के लिए अति संवेदनशील है. इसीलिए भी यहां भूगर्भीय सर्वे करना भी बेहद जरूरी है. अभी दर्ज हुए भूकंप के झटके हल्के ही नापे गए. लेकिन इन झटकों से भविष्य में खतरा बन सकता है. इसलिए ग्रामीणों की बातों का संज्ञान जिला प्रशासन ने लिया है.
जिले के आपदा प्रबंधन अधिकारी भूपेंद्र सिंह महर ने जानकारी देते हुए बताया कि लगातार आ रहे भूकंप के कारणों और व्यास वैली की स्थिति जान ने के लिए प्रशासन की तरफ से एक्सपर्ट द्वारा यहां सर्वे कराए जाने के लिए शासन को पत्र लिखा गया है. जिसके बाद ही भूकंप के सही कारणों का पता चल पाएगा.
इन दिनों व्यास वैली का संपर्क लगातार बाहरी दुनिया से कट रहा है इस इलाके में भूस्खलन की घटनाएं तो होती ही है अब भूकंप भी यहां के लोगों के लिए दहशत का कारण बना हुआ है.
कॉपी पेस्ट –
.
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.