उत्तरकाशी टनल से आने वाली है गुड न्यूज, सुरंग में कैसे हो रही खुदाई?
उत्तरकाशी टनल से आने वाली है गुड न्यूज, सुरंग में कैसे हो रही खुदाई?
उत्तरकाशी से एक बड़ी अपडेट आ रही है. सिलक्यारा टनल हादसे में फंसे मजदूरों को निकालने के लिए मैनुअल ड्रिलिंग के जरिए काम को आगे बढ़ाया जा रहा है. मैनुअल ड्रिलिंग के दौरान पाइप के अंदर बैठा एक व्यक्ति मलबे को ट्राली में लोड करता है, उसके बाद बाहर की टीम उसे बाहर खींचकर अनलोड करती है. सुरंग मजदूरों को निकालने के लिए 57 मीटर की खुदाई करनी है जिसमें से 52 मीटर तक की खुदाई हो चुकी है. आपको बता दें कि टनल हादसे में करीब 41 मजदूर फंसे हुए हैं.
आईडिया फॉर न्यूज़ के उत्तरकाशी से ब्यूरो रिपोर्ट।