ई-रिक्शा व ई-आॅटोरिक्शा के अनियमित संचालन पर परिवहन विभाग की सख्ती
ई-रिक्शा व ई-आॅटोरिक्शा के अनियमित संचालन पर परिवहन विभाग की सख्ती
104 वाहनों के चालान, 31 वाहन सीज
देहरादून शहर में ई-रिक्शा एवं ई-आॅटोरिक्शा के बिना वैध प्रपत्रों, बिना डीएल, ओवरलोड़िंग, अधिक सीट लगी होने एवं अधिक किराया वसूली की शिकायतों पर सख्ती दिखाते हुए श्री शैलेश तिवारी, आरटीओ देहरादून के निर्देशन में देहरादून शहर के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवर्तन दलों द्वारा चैकिंग अभियान चलाया गया है।
अभियान का नेतृत्व एआरटीओ(प्रवर्तन) राजेन्द्र विराटिया द्वारा किया गया। उनके अतिरिक्त अभियान में श्री एम0डी0 पपनोई, श्रीमती श्वेता रौथाण, सुश्री अनुराधा पन्त एवं श्री जितेन्द्र बिष्ट, परिवहन कर अधिकारी सम्मिलित थे।
प्रवर्तन अधिकारियों द्वारा चलाये गये अभियान के तहत 104 ईरिक्शा/ईआॅटो के चालान किये गये जिसमें से 31 वाहनों को सीज किया गया है। चालान किये गये वाहनों में 45 वाहनों के चालकों द्वारा डीएल नहीं दिखाया गया। 05 वाहनों में अतिरिक्त सीटें लगी पायी गयी। इसके अलावा कई वाहनों का कर भी जमा नहीं पाया गया जिनको कि सीज किया गया है।
आरटीओ श्री शैलेश तिवारी द्वारा बताया गया कि शहर के प्रमुख मार्गों पर ई-रिक्शा/ई-आॅटो वाहनों के बिना वैध प्रपत्रों, ओवरलोड़िंग, बिना कर अदायगी, मोड़ पर वाहन खड़ा कर एवं झुण्ड में वाहन चलाकर जाम लगाने, ई-रिक्शा आदि वाहनों में माल ढोने, प्रतिबंधित मार्ग पर संचालन करने आदि शिकायतें प्राप्त हो रही थी जिस पर सहारनपुर मार्ग, कांवली रोड़, बल्लीवाला, जीएमएस रोड़, सहस्रधारा रोड़, हरिद्वार रोड़, चकराता रोड़, घंटाघर, राजपुर रोड़ आदि क्षेत्रों में चैकिंग अभियान चलाया गया। उनक द्वारा बताया गया कि यह अभियान नियमित रूप से चलाया जाता रहेगा।