आतंकिय अलर्ट के चलते इंडियन मिलिटरी ऐकडमी में मॉकड्रिल!
राजधानी देहरादून में सुरक्षा को लेकर पुलिस द्वारा आज मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। बता दें कि इंडियन मिलिटरी ऐकडमी (आईएमए) में आतंकियों के घुसने को लेकर ये मॉक ड्रिल किया गया, ताकि
आतंकिय अलर्ट के चलते इंडियन मिलिटरी ऐकडमी में मॉकड्रिल!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php
आतंकियों को अंदर आने से रोका जा सके और अंदर घुसने पर कैसे उन्हें ढेर किया जा सके। इस दौरान भारतीय सैन्य अकादमी मार्ग पर ट्रैफिक को रोक दिया गया है। साथ ही इसके अलावा रंगड़वाला, बल्लूपुर चौक पर ट्रैफिक को डाइवर्ट किया गया है। वहीं इस दौरान एसएसपी समेत बड़ी संख्या में पुलिस बल आईएमए में मौजूद रहे। पुलिस द्वारा बाहर का ट्रैफिक रोककर गंभीरता से चेकिंग भी की गयी।
बाइट-निवेदिता कुकरेती(एसएसपी)
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट /