आचार सहिता लागु 11 अप्रैल को उत्तराखण्ड में चुनाव!

आचार सहिता लागु 11 अप्रैल को उत्तराखण्ड में चुनाव!

उत्तराखंड सचिवालय के मीडिया सेंटर में मुख्य निर्वाचन अधिकारी सौजनिया ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा की कल इलेक्शन कमिशन भारत की और से चुनाव का एलान होगया है और आचार सहित प्रभावित हो गई है इस बार के वोटिंग को लेकर शक्त कानून बना दिए गए जिस से किसी प्रकार की
आचार सहिता लागु 11 अप्रैल को उत्तराखण्ड में चुनाव!https://ideafornews.in/wp-admin/post-new.php

 

वोटर्स को परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा जब की इस के लिए उत्तराखंड में 11 अप्रैल पहले चरण में चुनाव होना तय होगया है और इस को देखते हुए अधिसूचना जारी होने की तिथि 18 मार्च नाम निर्देशन की अंतिम तिथि 25 मार्च निर्देशन पत्रों की संविक्षा कि तिथि 26 मार्च नाम वापिसी की अंतिम तिथि 28 मार्च मतदान की तिथि 11 अप्रैल मतगणना की तिथि 23 मई राखी गई है और इस से पहले
निर्वाचन प्रक्रिया पूरी कर ली जाएगी / साथ ही उन्होंने कहा की जिस प्रकार से वोटर्स के नाम सूचि में नहीं दर्ज हुई उन को जो 1 जनरी 2019 को 18 वर्ष की आयु पूरी करली है इस के पश्चात भी वो अपना नाम दर्ज करा सकते है /राज्य में FLC OK -BU-24259, CU -15815 &  VVPAT 16808 हर
मतदाता केंद्र पर  उपलब्ध रहेगे साथ ही सुविधा ऐप और अनुश्रवण टीमो का जनपदवार 2733 गठन कर लिया गया है /  इस बार पूरी तरह से पारदर्शी चुनाव कराने के लिए ggps सिस्टम का इस्तेमाल किया जायेगा जिस से हर आने जाने वाले और मतदान की स्तिथि का जायजा लिया जा सके/इस बार चुनाव लड़ने वाले अभियार्तियो का फोटो भी प्रिंट होगा इस के साथ ही अब वोटिंग स्लिप मान्य नहीं होगी इस के लिए 11 दस्तवेज होने जरुरी है ड्राइविंग,पासपोर्ट,आधार कार्ड,पेन कार्ड बैंक पासबुक फोटो चस्पा होना जरुरी है /दूसरी और अचार सहित के चलते अब सभी नेताओ के पोस्टर बैनर उतरना भी सुरु हो गए है/
बाइट -सौजनिया -मुख्य चुनाव अधिकारी उत्तराखंड /
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून उत्तराखंड से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट