आई ए एस ने सिविल डिफेन्स के बढ़ते कदम को लेकर जागरूक किया

आई ए एस ने सिविल डिफेन्स के बढ़ते कदम को लेकर जागरूक किया

नागरिक सुरक्षा को लेकर श्री राजन शुक्ला , आई ए एस ने सिविल डिफेन्स के बढ़ते कदमो को मीडिया के सामने रखा और बताया के कैसे सिविल डिफेन्स कैसे कार्य करता है और हर परिस्तिथि के लिए तैयार है

राजन शुक्ल ने बताया के नागरिक सुरक्षा की 17 इकाइयां तैनात है, जो किसी भी आपदा प्रबंधन में तुरंत हरकत में आती है, सभी को विशेष प्रकार की ट्रेनिंग जी जाती है
महिलाओ वृद्धजनों को लेकर भी सिविल डिफेन्स अपना कार्य कर रहा है,
भीड़ प्रबंधन और अन्य कार्यो लिए भी सहयोग दे रहा है सिविल डिफेन्स

हर साल 1 लाख 8 हज़ार स्वयंसेवको को ट्रेनिंग दे रहा है सिविल डिफेन्स

सिविल डिफेन्स हमेशा अपने उपकरणों के साथ किसी भी आपदा और प्रबंधन में सहायक है

सायरन, हेलमेट , बॉडी प्रोटेक्टर, रस्सिया, फाइटर फाइटिंग उपकरण से लैस है और आधुनिक उपकरणों के लिए प्रयासरत है

सिविल डिफेन्स प्रशिक्षण सत्र है १, ७ दिन आदि का विशेष प्रशिक्षण भी संस्थाओ के साथ मिलकर करते है
डिफेन्स एक्सपो में सहयोगी के रूप में स्वयंसेवको को सेवा के लिए भेज सकते है

आइडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए लखनऊ से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *