अल्मोड़ा -लंपी वायरस के कहर से अल्मोड़ा परेशान, 1883 गायें अब तक हो चुकीं संक्रमित, पशुपालन विभाग नजर आ रहा बेबस!
अल्मोड़ा -लंपी वायरस के कहर से अल्मोड़ा परेशान, 1883 गायें अब तक हो चुकीं संक्रमित, पशुपालन विभाग नजर आ रहा बेबस!
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर उदय शंकर ने बताया कि अल्मोड़ा जिले में 1883 गायों में यह संक्रमण फैला हुआ था जिसमें 1803 गाय ठीक हो चुकी है और 47 गायों की मौत अभी तक हो चुकी है. वर्तमान में 33 गायों में ही संक्रमण देखने को मिला है, जिनका उपचार चल रहा है.
अल्मोड़ा. पहले कोविड-19 ने लोगों की नाक में दम करके रखा था और उसके बाद लंपी वायरस ने बेजुबान जानवरों जानवरों के ऊपर इसका संक्रमण देखने को मिला है. वैसे ये बीमारी गायों के ऊपर ही देखने को मिली है. लंपी वायरस का असर सबसे ज्यादा राजस्थान के इलाकों में देखने को मिला, जिससे कई गाय इसकी चपेट में आई. अब पहाड़ में भी धीरे-धीरे ये संक्रमण फैलता हुआ नजर आ रहा है.
दरअसल, अल्मोड़ा में भी लंपी वायरस के केस धीरे-धीरे बढ़ाते हुए नजर आ रहे हैं. कुछ समय पहले पशुपालन विभाग के द्वारा टीकाकरण का अभियान चलाया गया था. पशुपालन की टीम ने घर-घर जाकर गायों का टीकाकरण भी किया था पर उसके बावजूद भी कुछ गायों में इसका संक्रमण देखने को मिला है. अल्मोड़ा की बाजार और सड़क में लंपी स्किन डिजीज से ग्रसित कई निराश्रित और पालतू गाय इसकी चपेट में आ चुकी है. जो इधर से उधर भटकते हुए नजर आ रही हैं इसको लेकर पशुपालन विभाग की टीम ने इन गायों को चिन्हित करके इनका उपचार शुरू कर दिया है. जिससे अन्य गायों में ये संक्रमण न फैल सके.
अभी तक 1883 गायों में फैला संक्रमण
मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉक्टर उदय शंकर ने बताया कि वर्तमान में 5 से 6 निराश्रित गाय हैं, जो बाजार और सड़क में घूम रही हैं और जिन्हें लंपी स्किन डिजीज हुआ है. इसका संज्ञान लेते हुए उन्होंने टीम गठित करते हुए अलग-अलग जगह में संक्रमण वाली गायों का इलाज शुरू कर दिया है. इसके लिए उन्होंने हर वार्ड के लिए टीम भी बनाई है, जिनका इलाज रोजाना चल रहा है. निराश्रित गायों के साथ पालतू गायों में भी यह संक्रमण देखने को मिल रहा है उनकी अपील है कि पशुपालक अपनी गायों को बाजार में न छोड़े जिसे अन्य गायों में यह संक्रमण फैल सकता है. उन्होंने बताया कि अल्मोड़ा जिले में अभी तक 1883 गायों में यह संक्रमण फैला हुआ था, जिसमें 1803 गाय ठीक हो चुकी है. 47 गायों की मौत अभी तक हो चुकी है. वर्तमान में 33 गायों में ही संक्रमण देखने को मिला है, जिनका उपचार चल रहा है
कॉपी पेस्ट विथ थैंक्स।
आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट.
सांत्वना एक्सप्रेस के लिए दिल्ली से ब्यूरो रिपोर्ट