अमरनाथ आंतकी हमले को लेकर जारी हे बहस!

अमरनाथ  आंतकी हमले को लेकर जारी हे बहस!

अनंतनाग नाग में यात्रियों पर हुए हमले को लेकर दिल्ली में केंद्र गृह मंत्री ने मीटिंग तो की लेकिन आंतकियो पर किस प्रकार से अंकुश लग पाये या फिर समय बीत जाने  के बाद फिर वही हिला हवाली रह जाएगी लेकिन हमारा तंत्र कितना कमजोर हे किसी से छिपा नहीं हे और नेता अपनी राजनीती चमकाने में लगे हुए मुह से केवल निंद्निये सब्दो का इस्तमाल करना इन को बखूबी आता हे जिस के लिए राज नेता फैमस हे और जाने जाते हे/ और जिन लोगो भुगतना पड़ता हे इस का हाल तो वही सही से बता सकते हे/ केंद्रीय गृह मंत्री ने हाईलेवल मीटिंग बुलाई. इस मीटिंग में एनएसए अजित डोवाल, केंद्रीय गृह सचिव राजीव महर्षि शामिल हुए. गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि इस हमले में मारे गए लोगों का मुझे दुख है. कश्मीर के किसी भी शख्स ने इस हमले की सराहना नहीं की है/ लेकिन क्या गृह मंत्री ने प्लान तयार किया इस की जानकारी नहीं दी जो जरुरी थी या एक बार फिर महबूबा से जा कर केवल सब्दो के जाल और जनता को भरोशा दिया जायेगा  उन लोगो का क्या होगा जिन लोगो ने अपनों को खो दिया हे और क्या सरकार उन को वापस ला सकती हे / यात्रियों की बस पर आतंकी हमले में मारे गए लोगों के शव और घायलों को आज विशेष विमान से गुजरात के सूरत लाया गया. विशेष विमान सभी को लेकर सूरत एयरपोर्ट पर उतरा जहां मुख्यमंत्री विजय रुपाणी भी मौजूद थे.इस हमले में 7 लोगों की मौत हुई है और करीब 19 लोग घायल हुए है/ भले ही गुजरात सरकार ने १० लाख देने की घोषणा की हो लेकिन जिस प्रकार से लगातार जम्मू कश्मीर में हो रहे हमले इस बात को भी नाकारा नहीं जा सकता हे की आंतकियो होसले कितने बुलन्द हे और हम इजराइल से सीखने के बाद भी  कितने कमजोर आज का यूथ एक ही सवाल कर रहा हे की सरकार आखिर क्या कर रही हे /

दिल्ली/देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *