अंग तस्करी में मास्टरमाईन्ड गिरफ्तार -अशोक कुमार !

अंग तस्करी में मास्टरमाईन्ड गिरफ्तार -अशोक कुमार !

उत्तराखण्ड पुलिस द्वारा किये गये मानव अंग तस्करी के खुलासे के सम्बन्ध में आप पहले से ही अवगत हैं। आज इस प्रकरण के मास्टरमाईन्ड डॉ0 अमित कुमार व उसके सहयोगी डॉ0 जीवन, नर्स सरला को पुलिस टीम द्वारा पंचकुला हरियाणा से व ड्राईवर प्रदीप उर्फ बिल्लू को रायवाला, देहरादून से गिरफ्तार किया। इस सराहनीय कार्य हेतु पुलिस महानिदेशक, उत्तराखण्ड महोदय द्वारा पुलिस टीम को उत्साहवर्धन हेतु 20,000 रूपये का परितोषिक प्रदान किये जाने की घोषणा की गयी है। साथ ही इस पूरी घटना के सम्बन्ध में शुरूआती अभिसूचना एकत्र करने वाले जनपद हरिद्वार में नियुक्त आरक्षी पंकज कुमार को विशेष कार्य हेतु पुलिस पदक दिये जाने की भी घोषणा की है।

इस घटनाक्रम के मास्टरमाईन्ड डॉ0 अमित कुमार के विरूद्ध अन्य राज्यों में भी अभियोग पंजीकृत हैं। वर्तमान में वह जमानत पर था। जमानत पर रहते हुए अभियुक्त द्वारा घटना को अंजाम दिया गया। अतः अभियुक्त डॉ0 अमित कुमार की पुराने प्रकारण में जमानत निरस्त कराने हेतु भी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, देहरादून को निर्देशित किया गया है।

देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट/

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *