मसूरी में विधायक गणेश जोशी ने की सामग्री वितरित!
मसूरी में विधायक गणेश जोशी ने की सामग्री वितरित!
आपदा प्रभावित परिवारों को राशन वितरित करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।
वीरवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने मसूरी के गांधी चैक में भारी बारिश के कारण अत्यन्त प्रभावित हुए 40 परिवारों को राशन वितरित किया। इस अवसर पर उपजिलाधिकारी मसूरी भी उनके साथ उपस्थित रही।
विधायक जोशी ने बताया कि गत दिवस मसूरी के सिफन कोट में भारी बारिश के कारण 40 परिवारों आंशिक रुप से क्षतिग्रस्त हुऐ थे, भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा उन्हें अस्थाई तौर पर अन्य स्थानों में विस्थापित किया गया। बताया कि उनको राशन की कमी के कारण काफी परेशानी हो रही थी, आज दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं का प्रभावित परिवारों के लिए वितरण किया गया। दैनिक उपयोग की आवश्यक वस्तुओं में आटा, चावल, दाल, मसाले, तेल, नमक आदि का वितरण किया।
देहरादून से आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट !