प्रसारण मंत्री स्मृति से गणेश जोशी ने की शिष्टाचार भेंट!

प्रसारण मंत्री स्मृति से गणेश जोशी ने की शिष्टाचार भेंट!

केन्द्रीय सूचना प्रसारण मंत्री स्मृति ईरानी से मुलाकात करते मसूरी विधायक गणेश जोशी।

सोमवार को मसूरी विधायक गणेश जोशी ने केन्द्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री स्मृति जुबिन ईरानी से मसूरी स्थित लाल बहादुर शास्त्री राष्ट्रीय प्रशासन अकादमी में शिष्टाचार भेंट की।

विधायक जोशी ने केन्द्रीय मंत्री को पुनः राज्यसभा सासंद निर्वाचित होने पर पुष्पगुच्छ देकर बधाई दी और कहा कि मसूरी एक विश्व प्रसिद्ध पर्यटक स्थल है और इसलिए यहां विभिन्न पर्यटन सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु केन्द्र से विशेष सहयोग दिये जाने की आवश्यकता है। उन्होनें यह भी मांग की कि मसूरी, धनौल्टी, टिहरी क्षेत्र को फिल्म सूटिंग सर्किट के तौर पर विकसित किये जाने की अपार सम्भावनाऐं हैं। यदि इस सूटिंग सर्किट को विकसित किया जाए तो यह पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और युवाओं को रोजगार भी मिलेगा। विधायक जोशी ने केन्द्रीय मंत्री से अगले वर्ष आयोजित होने वाले रक्षाबंधन कार्यक्रम के लिए समय मांगा। 

केन्द्रीय मंत्री ने कहा कि दो दिन बाद दिल्ली में होने वाली पर्यटन की अहम बैठक में मसूरी से सम्बन्धित कार्यो को केन्द्रीय पर्यटन मंत्री के सम्मुख रखा जाऐगा। साथ ही उन्होनें अगले वर्ष होने वाले रक्षाबंधन के कार्यक्रम में उपस्थित होने का वायदा किया।  

इस अवसर पर मसूरी मंडल महामंत्री कुशाल राणा, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओ0पी0 उनियाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष मदनमोहन शर्मा, गम्भीर पंवार, धर्मपाल पंवार, पुष्पा पडियार, मीरा सकलानी, अनिता पुण्डीर, शशि रावत, चन्द्रकला सयाना उपस्थित रहे।

आइडिया फॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट!  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *