डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये कहा जल्द ही पीओके भी हमारा होगा: विधायक जोशी*

डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित किये कहा जल्द ही पीओके भी हमारा होगा: विधायक जोशी*

देहरादून 23 जून: भारतीय जनसंघ के संस्थापक डा0 श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर मसूरी विधानसभा क्षेत्र के नयागांव, चिड़ोवाली एवं डाकरा में गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मसूरी विधायक गणेश जोशी ने उन्हें पुष्पांजलि देकर श्रद्धासुमन अर्पित किये और दीप प्रज्जवलित कर गोष्ठी का शुभारम्भ किया।
विधायक गणेश जोशी ने कहा कि श्याम प्रसाद मुखर्जी ने एक देश, एक विधान, एक संविधान का नारा दिया था और भारतीय जनता पार्टी की केन्द्र सरकार ने धारा 370 एवं 35ए हटाकर इस सपने को पूरा कर दिखाया। उन्होनें बताया कि ‘‘जहां हुए बलिदान मुखर्जी, वो कश्मीर हमारा है, जो कश्मीर हमारा है, वो सारे का सारा है‘‘ के नारे के साथ भाजपा ने काम किया। अपने सिद्धांतों को प्रति दृढ़संकल्प रहे डा0 मुखर्जी को तत्कालीन सरकार ने नजरबंद कर उनकी रहस्यमय स्थितियों में हत्या कर दी गयी। डा0 मुखर्जी के एक देश, एक झंडा और एक संविधान के नारे को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने साकार कर दिखाया। उन्होनें कहा कि मैं भरोसे के साथ कहता हॅू कि एक दिन वो भी होगा, जब पीओके भी हमारा होगा।
इस अवसर पर भाजपा मण्डल अध्यक्ष पूनम नौटियाल, राजीव गुरुंग, महामंत्री सुरेन्द्र राणा, राहुल रावत, निरंजन डोभाल, ज्योति कोटिया, अरविन्द डोभाल, मंजीत रावत, पार्षद संजय नौटियाल, मेघा भट्ट, चुन्नीलाल सहित कई अन्य लोग उपस्थित रहे।

आईडिया फ़ॉर न्यूज़ के लिए देहरादून से अमित सिंह नेगी की रिपोर्ट।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *