कोरोना वायरस (पॉजिटिव) एवं कैंसर से पीड़ित महिला की मृत्यु
कोतवाली ऋषिकेश दिनांक 23 मई 2020*
*************************
कोरोना वायरस (पॉजिटिव) एवं कैंसर से पीड़ित महिला की मृत्यु
*कोरोना वायरस (पॉजिटिव) एवं कैंसर से पीड़ित महिला की मृत्यु के पश्चात, पुलिस व प्रशासन द्वारा सुरक्षा के समस्त उपाय व पी.पी.ई. किट पहनकर करवाया गया अंतिम संस्कार*
************************
*एम्स अस्पताल ऋषिकेश में कल एक महिला जो कोरोना वायरस से पॉजिटिव व कैंसर से पीड़ित थी, की मृत्यु हो गई थी।*
*जिस पर आज ऋषिकेश पुलिस व प्रशासन के द्वारा करोना संक्रमण से बचाव करते हुए उत्त मृतक महिला का अंतिम संस्कार करवाया गया। जहां पर समस्त अधिकारी एवं कर्मचारी गणों के द्वारा एहतियात के तौर पर पी.पी.ई किट भी धारण की गई थी। बाद अंतिम संस्कार के पूरे स्थान को सैनिटाइज करवाया गया।*
Idea for news ke liye rishikesh se amit singh negi ki report.